Thursday, 8 December 2011

"ज़िन्दगी एक बोतल"


ज़िन्दगी में एक अजब सा नशा देखा है. .
किसीको इस पे मरते, तो किसीको इससे डरते देखा है . .

ये वो जाम नहीं है जिसपे तुम यूँ ही फिसल जाओगे . .
यहाँ अद्धा पाने के लिए तुम खाई में लटक जाओगे . .

हर जगह अँधेरा तो नही है . .
पर कभी न कभी खम्बे से ज़रूर टकरा जाओगे. .

दुनिया की बोतल हिलाकर दमादम मस्त कलंदर तो नही होगा . .
पर बोतल के किस्से घुमाकर सारा माल जेब के अन्दर ज़रूर होगा :D

वो बर्फ की कश्तियों पर बैठकर टकराने का मज़ा ही कुछ और है. .
यहाँ बुलबुलों की गहराई में जाकर फट जाने का मज़ा ही कुछ और है . .

कभी ढक्कन खुलता दिखाई दे तो झट से पकड़ लो . .
क्यूंकि मैखानो में खुशियाँ पाने का मज़ा ही कुछ और है .. :D

                                                           
 My soul says